Advertisement

भुवनेश्वर कुमार की मदद से टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा है ये खतरनाक तेज गेंदबाज

11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 95 लाख रुपये खर्च कर युवा गेंदबाज बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया। पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का

Advertisement
sunrisers hyderabad pacer basil thampi
sunrisers hyderabad pacer basil thampi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2018 • 02:51 PM

पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए थम्पी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2018 • 02:51 PM

ऐसे में आईपीएल के जरिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है। मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं। मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा। टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है।"

Trending

इस बार डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। उनकी शैली अलग है। ऐसे में विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे? इस बारे में थम्पी ने कहा, "मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं। वह काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं। उनके रहते हुए हमें अभ्यास के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं। वह टीम को और भी ऊर्जा देंगे।"

Advertisement


TAGS
Advertisement