Advertisement

'सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप खेले फिर जीते, मैंने इसे पहली बार में जीत लिया था'

सचिन तेंदुलकर 2011 में अपने छठे प्रयास में विश्व कप जीतने में सफल रहे थे। दूसरी ओर, विराट कोहली ने 22 साल की उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति में वर्ल्ड कप जीता था।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Talks About Sachin Tendulkar And World Cups
Cricket Image for Virat Kohli Talks About Sachin Tendulkar And World Cups (Virat Kohli on Sachin Tendulkar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 25, 2023 • 03:08 PM

Virat Kohli on Sachin Tendulkar: धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप उठाने के लिए 28 साल का लंबा इंतजार किया था। उस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) ने भावुक मन से कहा था, 'सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 21 साल तक देश का बोझ अपने कंधों पर उठाया था।' साल 2011 में जब टीम इंडिया ने वर्ल्डकप जीता था तब विराट कोहली केवल 22 वर्ष के थे लेकिन उस वक्त उन्होंने पहले ही भविष्य का लीडर बनने के संकेत दे दिए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 25, 2023 • 03:08 PM

विराट कोहली ने आरसीबी के पॉटकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी भाग्यशाली था और मेरे सिलेक्शन का कारण भी आश्चर्यजनक था। मैंने कभी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। जब चीजें होनी हैं होती हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं तो सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप खेले और फिर उन्होंने जीत हासिल की, मैंने इसे पहली बार में जीत लिया था।'

Trending

विराट कोहली ने कहा, 'आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन इतना ही नहीं है। मैंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की, 2019 विश्व कप में कप्तानी की, 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप में और हम 2021 टी20 विश्व कप में कप्तानी की जहां हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, विश्व कप (2019) के सेमीफाइनल और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचे लेकिन मुझे एक असफल कप्तान माना गया।'

यह भी पढ़ें: 'नहीं चाहती मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे', आंसू छिपाने के लिए हरमनप्रीत कौर ने लगाया चश्मा

विराट कोहली ने कहा, 'मैंने कभी खुद को उस नजरिए से नहीं आंका। एक टीम के रूप में हमने जो हासिल किया वह मेरे लिए हमेशा गर्व की बात होगी। एक टूर्नामेंट एक निश्चित अवधि के लिए होता है लेकिन एक संस्कृति लंबी अवधि के लिए होती है। इसके लिए आपको निरंतरता की जरूरत होती है और इसके लिए आपको टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा कैरेक्टर की जरूरत होती है। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप जीता है, और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। मैं उस टीम का हिस्सा रहा हूं जिसने पांच टेस्ट मेज़ जीते हैं। अगर आप इसे देखें तो ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने कभी विश्व कप नहीं जीता।'

Advertisement

Advertisement