Virat Kohli on Sachin Tendulkar: धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप उठाने के लिए 28 साल का लंबा इंतजार किया था। उस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) ने भावुक मन से कहा था, 'सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 21 साल तक देश का बोझ अपने कंधों पर उठाया था।' साल 2011 में जब टीम इंडिया ने वर्ल्डकप जीता था तब विराट कोहली केवल 22 वर्ष के थे लेकिन उस वक्त उन्होंने पहले ही भविष्य का लीडर बनने के संकेत दे दिए थे।
विराट कोहली ने आरसीबी के पॉटकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी भाग्यशाली था और मेरे सिलेक्शन का कारण भी आश्चर्यजनक था। मैंने कभी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। जब चीजें होनी हैं होती हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं तो सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप खेले और फिर उन्होंने जीत हासिल की, मैंने इसे पहली बार में जीत लिया था।'
विराट कोहली ने कहा, 'आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन इतना ही नहीं है। मैंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की, 2019 विश्व कप में कप्तानी की, 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप में और हम 2021 टी20 विश्व कप में कप्तानी की जहां हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, विश्व कप (2019) के सेमीफाइनल और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचे लेकिन मुझे एक असफल कप्तान माना गया।'