Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली रचेंगे इतिहास, दूसरे वनडे में तोड़ेगे युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रनमशीन कोहली इस मुकाबले के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 20, 2017 • 14:48 PM
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Advertisement

20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रनमशीन कोहली इस मुकाबले के दौरान भारत के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं। 

कोहली अगर दूसरे वनडे मैच में 23 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

Trending


युवराज सिंह ने भारत के लिए 301 वनडे मैचों की 275 पारियों में 36.47 की औसत से 8609 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 195 वनडे मैचों की 187 पारियों में 55.40 की औसत से 8587 रन बना लिए हैं। उन्होंने युवी के मुकाबले 106 मैच कम खेले हैं। 

बता दें कि युवराज सिंह ने अब तक के अपने करियर में 304 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8701 रन दर्ज हैं। इसमें से तीन वनडे मैच युवी ने एशिया इलेवन की टीम के लिए खेले हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच पारियां रन
सचिन तेंदुलकर 463 452 18426
सौरव गांगुली 308 297 11221
राहुल द्रविड़ 340 314 10768
एमएस धोनी 299 257 9563
मोहम्मद अजहरुद्दीन 334 308 9378
युवराज सिंह 301 275 8609
विराट कोहली 195 187 8587
वीरेंद्र सहवाग 24 235 7995
रोहित शर्मा 164 158 5765
सुरेश रैना 223 192 5568


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement