2024 का कैलेंडर साल निकल गया। टीम इंडिया के लिए साल के आखिरी दिन अच्छे नहीं रहे- एक तरफ मेलबर्न टेस्ट में हार तो दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूम के अंदर से बिखराव और दरार की ख़बरें। इन सब के बीच एक अच्छी खबर भी थी- 31 साल के जसप्रीत बुमराह, आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज थे। तो नंबर 1 रेंकिंग और 900 पॉइंट को पार करना, दोनों ख़ास हैं। इसी मेलबर्न टेस्ट के दौरान जो सबसे ख़ास रिकॉर्ड बनाया वह ये कि टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 200 विकेट लेने वालों में से अकेले ऐसे जिसने 20 से भी कम औसत से रन दिए (आख़िरी रिकॉर्ड : 19.42 औसत से 203 विकेट)। उनके करीब सिर्फ वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल (20.94), जोएल गार्नर (20.97) और कर्टली एम्ब्रोस (20.99) हैं। एक्टिव क्रिकेटरों में, कगिसो रबाडा (21.88 पर 321) और पैट कमिंस (22.54 पर 289) सबसे करीब हैं।
क्या इससे पहले भी किसी कैलेंडर साल के ख़त्म होने पर भारत का कोई गेंदबाज आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में नंबर 1 रहा है? इस सवाल के जवाब से पहले आपको बता दें कि आईसीसी ने भले ही रेंकिंग कुछ साल पहले शुरू की पर टेस्ट क्रिकेट के पहले साल से, रिकॉर्ड के लिए, प्लेयर रेंकिंग की गणना की है। तो ये हैं भारत के वे 3 खिलाड़ी जो रेंक 1 टेस्ट गेंदबाज थे
साल के आख़िरी दिन :