वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने झेली दिल को तोड़ने वाली हार
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम 2 दफा खिताब जीतने में सफल रही है। साल 1983 में महान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी तो वहीं 28 साल के बाद साल 2011
1996 में सेमीफाइनल में भारत को मिली शर्मनाक हार
1996 सेमीफाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी। यह मैच ऐसा मैच था जो भारतीय दर्शकों के उपद्रव के कारण पूरा नहीं हो सका था और श्रीलंका को जीत दे दिया गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और श्रीलंका ने 50 ओवर में 251 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया और सचिन तेंदुलकर ने कमाल की बल्लेबाजी की और ऐसा लगने लगा कि टीम इंडिया आसानी के साथ मैच जीत जाएगी।
Trending
लेकिन सचिन तेंदुलकर 65 रन बनानें के बाद स्टंप आउट हुए और फिर मैच का पासा पलट गया। जिस वक्त सचिन आउट हुए उस समय भारतीय टीम का स्कोर 98 रन पर दो विकेट था। सचिन के आउट होने के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आश्चर्यजनक रूप से आउट होकर पवेलियन लौटने लगे। ईडन गॉर्डन पर क्रिकेट फैन्स भारतीय बल्लेबाजी से काफी खफा हो गए और उपद्रव मचाने लगा। बाद में मैच रैफरी ने मैच को रोक दिया और श्रीलंका को जीत दे दी। आज भी भारतीय क्रिकेट के वर्ल्ड कप के सफल में यह मैच काले अध्याय की तरह है।