भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को कैनबरा में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (63), हार्दिक पांड्या (92*) और रविंद्र जडेजा (66*) के नाबाद अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन रनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने, आइए डालते हैं उनपर एक नजर
सबसे तेज 12 हजार रन
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 12000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने यह कारनामा 242 पारियों में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे तेज 12000 पूर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 300वीं पारी में 12000 रन पूरे किए थे।
Greatest One Day Player Ever?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 2, 2020
.
.#IndianCricket #TeamIndia #Aussie #AustraliaCricket #AUSvIND #NZVWI #SAvENG pic.twitter.com/28q2OInhP5