Asian Athletics C'ships: Jyothi, Parul win silvers as India end third with 27 medals (Image Source: IANS)
Asian Athletics: भारत ने यहां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को आठ रजत समेत 12 पदक हासिल किये, हालांकि आज उसे कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला और वह 27 पदकों के साथ प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा।
भारत ने प्रतियोगिता में कुल छह स्वर्ण, 12 रजत और नौ कांस्य पदक हासिल किये। इस बार एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चार साल बाद हो रहा है। हांग्जो में होने वाला 2021 संस्करण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया था।