Men's World Boxing C'ships: Deepak, Hussamuddin and Nishant assure record three medals for India (Image Source: Google)
भारत के मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किग्रा), हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने बुधवार को इतिहास रच दिया। इन तीनों ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में चल रही आईबीए मेन्स वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार कम से कम तीन पदक हासिल किए हैं। इससे पहले, भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में आया था जब मनीष कौशिक और अमित पंघल ने देश के लिए पदक जीते थे।
दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपक ने किर्गिस्तान के दियुशेबाएव नूरझिगित को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और साथ ही अपने लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित किया।