Asian Games: Bahrain wins women's marathon for third time; China claims first men's gold (Image Source: IANS)
Asian Games:

हांगझोउ, 5 अक्टूबर (आईएएनएस) हे जी एशियाई खेलों के पुरुष मैराथन में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले चीनी एथलीट बन गए, जबकि बहरीन की यूनिस चेबिची पॉल चुंबा ने गुरुवार को स्वर्ण पदक जीतकर अपनी स्थिति बरकरार रखी।