राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने ताइक्वांडो एसोसिएशन के पूर्व सचिव दिनेश जगरावल (50) को फर्जी खेल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन पर रिकॉर्ड में हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक-एक लाख रुपए में प्रमाण पत्र बांटने का आरोप है। मामले में सत्यापन करने वाले सरकारी शिक्षक बिमलेंदु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादू और मनोज कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य कर्मचारियों की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है।
एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वी.के. सिंह ने बताया कि सूरतगढ़ श्रीगंगानगर निवासी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्कालीन सचिव जगरावल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित नसांवा सरकारी स्कूल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) हैं। इसके साथ ही वह ताइक्वांडो एसोसिएशन का सचिव भी रह चुका है।