'Grateful that I could win, read a lot of Gita..,' says Manu Bhaker after bagging a historic medal i (Image Source: IANS)
Manu Bhaker: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने ग्लासगो में 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) से निशानेबाजी को बाहर किए जाने पर अपनी 'निराशा' व्यक्त की है।
निशानेबाजी ने 1996 के कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी शुरुआत की थी और 1970 तथा बर्मिंघम में हुए पिछले संस्करण को छोड़कर यह हमेशा इसका हिस्सा रहा।
निशानेबाजी उन खेलों में शामिल है, जिसमें भारत के नाम अधिक पदक हैं। भारत ने अब तक इन खेलों में निशानेबाजी में 135 पदक जीते हैं। इसमें 63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य पदक शामिल हैं।