Gujarat to boost India’s sports industry with first-ever Sports Startup Conclave on December 11 (Image Source: IANS)
Sports Startup Conclave:

अहमदाबाद, 16 नवंबर (आईएएनएस) भारत के स्पोर्ट्स स्टार्टअप बाजार को बढ़ावा देने और आगामी व्यवसायों को समृद्ध होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, गुजरात सरकार 11 दिसंबर को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया विश्वविद्यालय में देश के पहले स्पोर्ट्स स्टार्टअप कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगी।