India working hard to secure recurve team quota for Paris 2024: Dhiraj Bommadevara (Image Source: IANS)
Dhiraj Bommadevara:
![]()
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस) पेरिस 2024 ओलंपिक में कोटा स्थान हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय रिकर्व तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा का मानना है कि भारत के पास पेरिस में पदक की मजबूत संभावनाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीरंदाज लगातार टीम कोटा सुरक्षित करने का प्रयास करते हैं।