India's Vinesh Vinesh celebrates after defeating Cuba's Yusneylys Guzman during their women's freest (Image Source: IANS)
Vinesh Vinesh:
![]()
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस) विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बगैर किसी मेडल के बाहर हो गई हैं। विनेश फोगाट 50 किग्रा भार वर्ग में महिला रेसलिंग के फाइनल बाउट में पहुंची थीं। लेकिन, बाउट से पहले उनको अपने भार वर्ग से ज्यादा वजन होने के कारण फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह विनेश के साथ-साथ भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में बहुत बड़ी निराशा है।