Khelo India Para Games: Rajasthan keen on taking Devendra Jhajhariya, Avani Lekhara’s legacy forward (Image Source: IANS)
Khelo India Para Games:

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस) पैरालिंपिक में अपने सुपरस्टार पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया और अवनि लेखरा की विरासत की हालिया सफलता से प्रेरित होकर, राजस्थान पैरा खेलो के पहले संस्करण में सभी सात खेलों में भाग लेने वाले लगभग 116 पैरा-एथलीटों की एक मजबूत टीम भेजेगा।