Losing a leg was not a deterrent for 200m champion Rajesh (Image Source: IANS)

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस) टी64 वर्ग का 200 मीटर फाइनल सोमवार को जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ, तो यहां से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु के तांबरम में अन्नाई वेलानकन्नी कॉलेज में बड़ी स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण किया जा रहा था क्योंकि इस कॉलेज के ब्लेड रनर में से एक, राजेश के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग ले रहे थे।
कॉलेज प्रशासन चाहता था कि हर बच्चा राजेश को परफॉर्म करते हुए देखे क्योंकि उनकी कहानी बेहद साहस की है।