Paris IANS Photos: पेरिस ओलंपिक में आखिर वो दिन आ ही गया, जब टोक्यो के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा एक बार फिर गोल्ड के इरादे से मैदान में उतरेंगे और अपने ओलंपिक चैंपियन के तमगे को कायम रखना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक सिर्फ तीन मेडल जीते हैं, उसमें एक भी गोल्ड या सिल्वर नहीं है। अब उनके परिवार-गांव समेत पूरा देश उनसे इसकी आस लगाए बैठा है।
नीरज चोपड़ा का आज (8 अगस्त) फाइनल मैच होने जा रहा है जिसको लेकर उनके गांव में ये मुकाबला देखने के लिए परिवार वाले जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं । परिवार को आशा है कि नीरज चोपड़ा का यह मैच भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा, ''सभी को रात 11:55 बजे का इंतजार है, जब मुकाबला शुरू होगा। हमें उम्मीद है कि नीरज गोल्ड लेकर आएगा और भारत का मान बढ़ाएगा।'' नीरज की मां भी अपने बेटे से गोल्ड की आस लगाए बैठी हैं।