Advertisement

कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार जीता विंबलडन का खिताब

Novak Djokovic: 21 साल के स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच विंबलडन फाइनल में मात देकर दूसरी बार ये खिताब जीत लिया है। विंबलडन के पिछले साल के फाइनल में भी नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज आमने-सामने थे। लगभग 5 घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बाजी अल्काराज के हाथ लगी थी। इस बार भी अल्कराज ने पिछले विंबलडन के फाइनल का नतीजा दोहराते हुए जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से मात दी।

Advertisement
IANS News
By IANS News July 14, 2024 • 21:34 PM
Novak Djokovic seeks revenge over Carlos Alcaraz when they meet in blockbuster rematch of 2023 final
Novak Djokovic seeks revenge over Carlos Alcaraz when they meet in blockbuster rematch of 2023 final (Image Source: IANS)

Novak Djokovic: 21 साल के स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच विंबलडन फाइनल में मात देकर दूसरी बार ये खिताब जीत लिया है। विंबलडन के पिछले साल के फाइनल में भी नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज आमने-सामने थे। लगभग 5 घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बाजी अल्काराज के हाथ लगी थी। इस बार भी अल्कराज ने पिछले विंबलडन के फाइनल का नतीजा दोहराते हुए जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से मात दी।

ये अल्कराज के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले कोर्लोस अल्काराज ने 2022 में यूएस ओपन जीता था। पिछले साल उन्होंने विंबलडन जीता था और इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। इसके साथ ही 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के लिए साल 2024 में खिताब का सूखा जारी है।

गेम की शुरुआत से ही अल्कराज जोकोविच पर हावी दिखे और इस दौरान जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे। यही स्थिति दूसरे सेट में भी जारी रही। हालांकि जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की, और 4-5 से पिछड़ने के बाद अगला गेम जीतकर साबित कर दिया कि वे आसानी से हार नहीं मानने जा रहे हैं। उन्होंने तीसरे सेट का छठा गेम भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में चला गया।

ये अल्कराज के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले कोर्लोस अल्काराज ने 2022 में यूएस ओपन जीता था। पिछले साल उन्होंने विंबलडन जीता था और इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। इसके साथ ही 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के लिए साल 2024 में खिताब का सूखा जारी है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

नोवाक जोकोविच ने सात बार विंबलडन खिताब जीते हैं, वे 8वां खिताब जीतकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। अगर वे ये खिताब जीत जाते तो विंबलडन के इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन जाते।


Advertisement
Advertisement