NRAI approves conduct of Para-category events during its shooting competitions (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस) नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने शुक्रवार को इंडोनेशिया और कुवैत में अगले महीने होने वाले आगामी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 20 सदस्यीय राइफल और पिस्टल टीम और 12 सदस्यीय शॉटगन टीम की घोषणा की।
टीम का चयन वर्तमान घरेलू रैंकिंग के आधार पर किया गया है और केवल उन लोगों को बाहर रखा गया है जिनके नाम पहले से ही कोटा है।