Olympic-bound Preeti to spearhead India’s 50-member squad for Asian U-22 & Youth Boxing (Image Source: IANS)
Asian U:
![]()
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने अस्ताना, कजाकिस्तान में 27 अप्रैल से 7 मई तक होने वाली आगामी एशियाई अंडर 22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रीति साई पवार (54 किग्रा) सहित 50 मुक्केबाजों का चयन किया है।