'Para-athletes have shown us how to live life', says Anju Bobby George (Image Source: IANS)
Anju Bobby George:
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस) शीर्ष खेल हस्तियां दिल्ली में उद्घाटन खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शोभा बढ़ा रही हैं। बुधवार को भावनात्मक रूप से भरे खेलों में डूबने की बारी दो प्रसिद्ध खिलाड़ियों - पूर्व विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वीरेन रसकिन्हा की थी।