Prannoy insists he can’t take anything for granted as Paris Olympic qualification race enters final (Image Source: IANS)
Paris Olympic:

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस) एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने जोर देकर कहा कि भारत में पुरुष एकल में प्रतिस्पर्धा के स्तर को देखते हुए विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर होने के बावजूद वह अपनी पेरिस ओलंपिक योग्यता को हल्के में नहीं ले रहे हैं।