मोटोजीपी के लिए यमुना अथॉरिटी खर्च कर रहा है 8.15 करोड़ रुपए, सीसीटीवी, रोड और लाइटिंग का हो रहा है (Image Source: IANS)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की दुनियाभर में नई पहचान बनने वाली है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोटोजीपी का आयोजन यमुना अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में करवाया जा रहा है।
मोटोजीपी का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच होगा। इस आयोजन में विदेश के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। मोटोजीपी के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि करीब 30,000 टिकट बुक भी हो चुके हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथॉरिटी लगातार काम कर रही है। इसके लिए 8.15 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आयोजन में देश-विदेश के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और दूर-दूर से लोग इसे देखने पहुंचेंगे।