ब्रेकिंग न्यूज: टीम इंडिया इस देश के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी टी-20 सीरीज
28 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिनी आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया पहली बार अमेरिका की सरजमीं पर क्रिकेट खेल सकती है, और ये इसी साल अगस्त में संभव है। भारत इस
28 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिनी आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया पहली बार अमेरिका की सरजमीं पर क्रिकेट खेल सकती है, और ये इसी साल अगस्त में संभव है। भारत इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहा है इसके खत्म होने के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
22 अगस्त को पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट के खत्म होने के साथ टीम इंडिया का मौजूदा वेस्टइंडीज़ दौरा खत्म हो जाएगा। जिसके बाद फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क इन दोनों टीमों के बीच एक टी-20 सीरीज खेली जा सकती है। फिलहाल इस मैदान पर कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच खेले जा रहे हैं।
Trending
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार में छपी खबर के मुताबिक भारत औऱ वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश की टीम में इस टी20 सीरीज में शामिल हो सकती है। इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई को लेना है और माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द है इस सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। ये भी पढ़ें: श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम
इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी फ्लोरिडा पहुंच गए हैं जहां वह वेस्टइंडीज़ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ गुरूवार को बैठक करेंगे और अंतिम फैसला लेंगे। सूत्रों के अनुसार 24 से 28 अगस्त के बीच यह सीरीज खेली जा सकती है। ये भी पढ़ें: कॉमेडी शो "भाभी जी घर पर हैं" में नजर आएगा यह महान क्रिकेटर
गौरतलब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने अमेरिका में मिनी आईपीएल कराने का फैसला लिया था लेकिन टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस साल इसका होना मुश्किल है।
फ़्लोरिडा के जिस सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क में भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के होने की संभावना है उसपर पहले भी चार इंटरनेशनल मैच मैच खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टी20 मैच यहां खेले हैं साथ ही वेस्टइंडीज़ और न्यूजीलैंड के बीच भी दो मैच खेले गए हैं।