27 जुलाई, (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस अंदाज में कप्तानी पारी खेली उससे क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर बहस छिड़ने लगी है कि अब वक्त आ गया है कि कोहली को वनडे और टी- 20 क्रिकेट में भी कप्तान बना दिया जाए। भविष्य के लिए बीसीसीआई को अब निर्णायक निर्णय लेने का समय आ गया है क्योंकि समय बीतने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है और देखते – देखते टी- 20 वर्ल्ड और 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप का समय भी निकट आ जाएगा। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
ऐसे में यदि भारत को वनडे क्रिकेट में फिर से बादशाह बनना है तो यकिनन कोहली को वनडे और टी- 20 क्रिकेट में भी नेतृत्व का मौका दे देना चाहिए। लेकिन इस बात को लेकर अभी भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन हम आपको बताते हैं ऐसे 3 कारण जिसके कारण अब कोहली को टी- 20 और वनडे की कप्तानी भी मिल जानी चाहिए।
# मैदान पर बेहद ही आक्रमक रहते हैं कोहली- कोहली अपने करियर के शुरुआत से ही आक्रमक रहे हैं। विरोधी टीमों के खिलाफ आंखों से आखें मिलकर हमला करना कोहली की निशानी बन चुकी हैं। कोहली की इसी क्षमता का फायदा भारत को विदेशी जमीन पर भी मिला हैं जहां विरोधी टीम कोहली से आंख मिलाने की कोशिश तो करती हैं लेकिन उन्हें मात खाना पड़ता है। आपको याद हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दौरान कोहली ने जिस तरह से कंगारू गेंदबाज फॉक्नर के जुबानी हमले पर जमकर फटकार लगाई थी। कोहली ने फॉक्नर को यहां तक का दिया था कि मुझसे भिड़ने से तुम्हें कोई फायदा नहीं होगा मैंने अपने करियर में तुम्हारी खूब धूनाई की है। धोनी के इसी आक्रमक रवैया ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा कोहली फील्डिंग के समय में बेहद ही जागरूक रहते हैं जिससे विरोधी टीम कोहली के हर एक निर्णय को बारिकी से परखते रहते हैं।