ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कोहली तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
कोहली ने MCG पर छह पारियों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं। कोहली, एमसीजी पर एक भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 134 रन दूर है। मास्टर ब्लास्टर के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 10 पारियां में 449 रन दर्ज है। MCG पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 6 पारियों में 369 रन बनाये है।
MCG पर भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी