Mohammed siraj
WATCH: मोहम्मद सिराज की लहराती गेंद, स्टीव स्मिथ ने टेक दिए घुटने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 353 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है। एक समय तो ऑस्ट्रेलिया 400 के आसपास जाता दिख रहा था लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 352 रनों पर ही रोक दिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और फिर मार्नस लाबुशेन (72) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका। मार्श तो शतक से चूके ही लेकिन स्मिथ तो पूरी तरह से कमांड में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज तो शतक लगाकर ही मानेंगे लेकिन उनके इरादों पर मोहम्मद सिराज ने पानी फेर दिया।