IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में एक नहीं, बल्कि तीन दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत की वनडे टीम में कैप्टन शुभमन गिल, वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। जान लें कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वहीं मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया टूर पर ODI में खराब प्रदर्शन करने के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। ऐसे में अब ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल में वापसी करने को उत्सुक होंगे। हालांकि श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
बताते चलें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों की वापसी के साथ अब भारतीय स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल का पत्ता कट चुका है। इसके अलावा भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को BCCI COE से एक मैच में 10 ओवर करने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप और हार्दिक के वर्कलोड को मद्देनज़र रखते हुए उनका ODI टीम में चयन नहीं किया गया है।