X close
X close

Shreyas iyer

Ajinkya Rahane said..It is special to return to the Test team after 18-19 months
Image Source: Google

WTC Final: अजिंक्य रहाणे ने कहा..18-19 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करना खास

By IANS News June 03, 2023 • 16:40 PM View: 74

आस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 7-11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के मुकाबले से पहले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह 18-19 महीने के अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। यह महीना उनके लिए बेहद खास रहा है।

रहाणे ने बीसीसीआई टीवी पर एक वीडियो में कहा, "आईपीएल से पहले भी, मेरा घरेलू सीजन अच्छा रहा था। बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे वास्तव में अच्छा लगा। लंबे समय के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में आ रहा हूं। सबसे पहले, 18-19 महीनों के बाद वापसी करके वास्तव में खुश हूं। यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में मेरे लिए खास है।"

Related Cricket News on Shreyas iyer