Shreyas Iyer Direct Hit Run Out Video: न्यूजीलैंड के कैप्टन माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने रविवार, 11 जनवरी को भारत के खिलाफ वडोदरा वनडे में 18 गेंदों पर सिर्फ 16 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि उन्हें टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक सनसनाते रॉकेट थ्रो से विकेट पर डायरेक्ट हिट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की पारी के 43वें ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलकर दो रन चुराने के लिए दौड़ लगाई। उन्होंने कीवी कैप्टन माइकल ब्रेसवेल के साथ एक रन आसानी से पूरा कर लिया था, लेकिन इसके बाद जब वो दूसरा रन लेने के लिए दौड़े तब श्रेयस अय्यर ने अपने रॉकेट थ्रो से विकेटों पर डायरेक्ट हिट करके सभी को हैरान कर डाला।
खास बात ये है कि यहां श्रेयस पहले तेजी से भागते हुए गेंद तक पहुंचे और फिर उन्होंने बॉल कलेक्ट करके नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप्स को टारगेट करके डंडे उड़ाए। इस तरह न्यूजीलैंड के कैप्टन माइकल ब्रेसवेल जो कि डेंजर एंड की तरफ दौड़ रहे थे, उनकी पारी खत्म हुई और वो आउट होकर पवेलियन लौटे। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।