न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उबरने के बाद श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस मिल गई है। इसके साथ ही 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी तय हो गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिटनेस क्लियरेंस दे दी गई है, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की इस घरेलू वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में डाइव लगाकर कैच पकड़ने के प्रयास में उनको चोट आई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।