X close
X close

Indian cricket team

सूर्यकुमार यादव की 0 की हैट्रिक के बाद भी समर्थन में बोले रोहित शर्मा, 'उसने सिर्फ 3 गेंद ही खेली'
Image Source: BCCI

सूर्यकुमार यादव की 0 की हैट्रिक के बाद भी समर्थन में बोले रोहित शर्मा, 'उसने सिर्फ 3 गेंद ही खेली'

By Cricketnmore Team March 23, 2023 • 15:34 PM View: 196

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी थी। इस सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी खराब प्रदर्शन किया। सूर्या तीनों मैच में लगातार गोल्डन डक  हुए। ऐसे में वनडे टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे है। हालाँकि मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ये किसी के साथ भी हो सकता है। सूर्या ने इस सीरीज में सिर्फ 3 ही गेंदे खेली है। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "उन्होंने में सिर्फ तीन गेंदें ही खेली है। मैं नहीं जानता कि आप इसमें कितना देख सकते हैं। उन्हें तीन अच्छी गेंदें मिलीं। हालाँकि आज वह जिस गेंद पर आउट हुए मुझे नहीं लगता कि वह अच्छी गेंद थी। उन्होंने बस गलत शॉट का चुनाव किया हैं, उन्हें शायद आगे आना चाहिए था। वह सबसे अच्छे से जानते हैं। सूर्या स्पिन को अच्छे से खेलते है जैसा कि हम उन्हें पिछले 2 साल से देख रहे है।"

Related Cricket News on Indian cricket team