IND vs NZ 3rd ODI Stats Preview: रोहित शर्मा, शुभमन और श्रेयस इतिहास रचने की दहलीज पर,इंदौर में बन स (Image Source: Google)
IND vs NZ 3rd ODI Stats Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायस मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है औऱ इस मैच में दोनों टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में कई खास रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
जैक कैलिस को पछाड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित ने अभी तक खेले गए 281 वनडे मैच की 273 पारियों में 11566 रन बनाए हैं। रोहित अगर इस मैच में 14 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ जाएंगे। कैलिस के नाम 328 मैच की 314 पारियों में 11579 रन दर्ज हैं।