Shreyas Iyer को विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया गया मुंबई का कप्तान,NZ वनडे सीरीज से पहले खेलेंगे 2 मैच (Image Source: AFP)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी बचे लीग मैच के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सोमवार (5 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है, जो चोटिल होकर इस 50 ओवर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
MCA ने अपने बयान में कहा, “ MCA को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
सोमवार को श्रेयस मुंबई टीम के साथ जुड़े औऱ कोच ओमकार साल्वी और अतुल रानाडे की देखरेख में जयपुरिया विद्यालय मैदान पर एक लंबा ट्रेनिंग सेशन किया।