श्रेयस अय्यर- कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका,NZ के खिलाफ दूसरे वनडे में महारिकॉर्ड बनाने का (Image Source: Google)
India vs New Zealand 2nd ODI: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास बुधवार (14 जनवरी) को वड़ोदरा के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कुलदीप ने अभी तक खेले गए 118 मैच की 115 पारियों में 192 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में उनके पास वेंकटेश प्रसाद को पछाड़ने का मौका होगा।