India vs New Zealand T20I; भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे औऱ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए हैं। इसलिए आखिरी दो मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के साथ बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (26 जनवरी) को इसकी आधिकारिक जानकी दी।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “ भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी शारीरिक ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है और रिहैबिलिटेशन के दौरान लगातार प्रगति कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में अभी और समय लगेगा, जिसके चलते वह जारी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”
तिलक वर्मा 3 फरवरी को पूरी मैच फिटनेस हासिल करने के बाद टीम से मुंबई में जुड़ेंगे, जहां भारत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगा।