Tilak varma
गावस्कर और हेडन ने कहा,इन 2 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
आईपीएल 2022 में युवा भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज ने भी धूम मचाई है। मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट भले ही खराब रहा हो, लेकिन उन्हें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद भी इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई है, लेकिन राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने उनके लिए शानदार बल्लेबाजी की है। हैदराबाद के रहने वाले वर्मा टूर्नामेंट में मुंबई के प्रमुख स्कोरर रहे हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 37.60 के औसत और 131.46 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। इसी तरह, त्रिपाठी आईपीएल 2022 में हैदराबाद के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 39.30 के औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं।
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारी 9 से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से शुरू हो जाएगी। भारत पहले से ही इस प्रारूप में लगातार 13 मैचों में जीत हासिल कर चुका है और प्रोटियाज के खिलाफ इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।
Related Cricket News on Tilak varma
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago