भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हैं, जिस वज़ह से वो 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) और 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर तिलक वर्मा इस सीरीज और टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होते, तो ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि तिलक के चोटिल होने पर श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वाड में पिक किया जाना चाहिए।"
वो आगे बोले, "श्रेयस अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा काम किया है। एशिया कप में भी जब उनका चयन नहीं हुआ था तब भी ऐसा लगा था कि उनके साथ गलत हो रहा है। यहां पर अब मौका है, एक अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की जरूरत है, जिसने आईपीएल में आग लगाई थी। वो यहां बिल्कुल फिट होते हैं, मेरा वोट उन्हें मिलेगा।"