11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव की संभावना बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजरें टिकी हैं और अगर उन्हें मेडिकल क्लियरेंस नहीं मिला, तो रुतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका मिल सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (3 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि अय्यर की उपलब्धता उनकी फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी।
गौरतबल है कि श्रेयस अय्यर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर 6 जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। अगर उन्हें हरी झंडी मिलती है, तो वह सीधे वडोदरा पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।