वडोदरा में रविवार (11 जनवरी) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में नेशनल एंथम के दौरान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की चाल की मज़ेदार नकल की। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे से पहले नेशनल एंथम के दौरान कोहली ने श्रेयस अय्यर की वॉक की मज़ेदार नकल कर डाली, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ-साथ अब सोशल मीडिया यूज़र्स भी मजे ले रहे हैं।
जब भारतीय खिलाड़ी वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नेशनल एंथम के लिए मैदान पर उतरे, तो कप्तान शुभमन गिल सबसे आगे थे। उनके पीछे उपकप्तान श्रेयस अय्यर और फिर विराट कोहली चल रहे थे। इसी दौरान कोहली ने श्रेयस अय्यर की ओर इशारा करते हुए उनके चलने के अंदाज़ की नकल शुरू कर दी। कंधे उचकाते हुए, सीना तानकर चलने का उनका यह अंदाज़ कैमरे में साफ कैद हो गया।