भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में आराम दिया गया है लेकिन एक्शन से दूर रहने के बावजूद सोशल मीडिया पर ये गेंदबाज छाया हुआ है। इस समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है।
भले ही सिराज अब आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हों, लेकिन उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के दिलों में उनके लिए आज भी वही जगह बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये साफ दिखता है कि समय और टीम बदलने के बावजूद, सिराज और आरसीबी समर्थकों के बीच का संबंध कितना गहरा है।
ये वाकया हैदराबाद का है, जहां सिराज एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही दर्शकों ने उन्हें देखा, पूरा माहौल अचानक आरसीबी के नारों से गूंज उठा। लोग जोर-जोर से “आरसीबी, आरसीबी” चिल्लाने लगे। सिराज जब मंच पर पहुंचे, तो दर्शकों की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया ने उन्हें भीतर तक छू लिया और वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। उनके चेहरे पर उभरती भावनाएं बता रही थीं कि वो उस टीम और उसके फैंस से कितने जुड़े हुए थे।
RCB fans love for Siraj never goes down
— Royal Champions Bengaluru (@RCBtweetzz) December 10, 2025
Siraj couldn’t hold back his smile when fans started chanting RCB..RCB.. in a event at Hyderabad today
( - WarangalYT)
Follow and Support @RCBtweetzz pic.twitter.com/j9Ns4DAzo7