Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 4th Test, Ashes Series) शुक्रवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, उनके पास मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 साल के मिचेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 मैचों की 12 इनिंग में 37 विकेट लेकर ये कारनामा किया है।
यहां से अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में तीन विकेट और चटकाते हैं तो वो WTC 2025-27 की साइकिल में अपने 40 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ WTC की इस साइकिल में मोहम्मद सिराज़ को पछाड़ते हुए नंबर-1 बॉलर बन जाएंगे। बता दें कि मोहम्मद सिराज़ ने WTC की वर्तमान साइकिल में भारत के लिए 9 मैचों की 17 इनिंग में 39 विकेट लिए हैं।