Mohammed Siraj: हैदराबाद ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को, जिन्होंने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
लेकिन मैच के बाद सिराज ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका दिल जीत लिया। सिराज ने अपना प्लेय़र ऑफ द मैच अवॉर्ड हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के साथ शेयर किया, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली थी।
तन्मय ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 187.50 की स्ट्राईक रेट से 40 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। उन्होंने साथी ओपनर अमन राव (29 गेंद में नाबाद 52 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 11.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
A standout moment from Mohammed Siraj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2025
After earning POTM vs Mumbai, he recognises Tanmay Agarwal’s vital 75 by sharing the award! pic.twitter.com/K5sERoCbO5