Tanmay agarwal
34 चौके और 26 छक्के, Tanmay Agarwal ने तूफानी तिहरे में चौकों-छक्कों से ठोके 292 रन, बने 2 अनोखे World Record
हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में शनिवार (27 जनवरी) को दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 181 गेंदों में 34 चौकों और 26 छक्कों की मदद से 366 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 292 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
तन्मय एक फर्स्ट क्लास पारी और मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एक फर्स्ट क्लास पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए सैंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ हुए मैच में अपनी पारी में 23 छक्के जड़े थे।
Related Cricket News on Tanmay agarwal
-
तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर बनाया World Record,चौकों-छक्कों से ठोके 258 रन, टीम का…
हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मुकाबले... ...