तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर बनाया World Record,चौकों-छक्कों से ठोके 258 रन, टीम (Image Source: Google)
हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान तन्मय ने सिर्फ 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाया।
तन्मय ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ हुए मैच में बॉर्डर के लिए खेलते हुए 191 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे।
इसके अलावा तन्मय ने बतौर भारतीय फर्स्ट क्लास में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर के पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। साथ ही यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।