Mohammed Siraj Rests Cap On The Spidercam: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन जहां टीम इंडिया मुश्किलों में घिरी दिखी, वहीं मोहम्मद सिराज ने मैदान पर एक मज़ेदार हरकत कर माहौल हल्का कर दिया। फील्डिंग के दौरान सिराज और स्पाइडर कैम के बीच हुआ ये फनी किस्सा देखते ही देखते वायरल हो गया। साउथ अफ्रीका की मजबूत पकड़ के बावजूद सिराज का यह हल्का-फुल्का अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया।
गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए भले ही संघर्ष भरा रहा हो, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपनी मस्ती से फैंस को खूब एंटरटेन किया। मैच के दौरान सिराज और स्पाइडर कैम की फनी “नो-लुक” हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और भारत जवाब में 201 पर सिमट चुका था। ऐसे में मैदान पर सब तरफ टेंशन का माहौल था। लेकिन तभी दूसरी पारी में फील्डिंग करते वक्त सिराज ने अचानक अपनी कैप उतारी और उसे स्पाइडर कैम पर ऐसे रख दिया जैसे आंखों पर पट्टी बांध दी हो। कैमरे की स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए पूरी तरह ब्लैक हो गई, जिससे कमेंटेटर्स से लेकर दर्शक तक हंस पड़े।