भारतीय स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हैट्रिक लेने के बिलकुल करीब थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) में सुपर लीग के लिए पहली बार आंशिक रुप से लागू हुए DRS सिस्टम ने उनसे ये सुनेहरा मौका छीन लिया। हालांकि इस मुकाबले में सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग राउंड में शुक्रवार (12 दिसंबर) को हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की ओर से खेल रहे मोहम्मद सिराज लगभग हैट्रिक हासिल कर ही चुके थे, लेकिन टूर्नामेंट में पहली बार आंशिक रुप से लागू किए गए DRS सिस्टम ने उनका बड़ा रिकॉर्ड बनते-बनते रोक दिया।
इस मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 131 रन पर सिमट गई। हैदराबाद के लिए सिराज ने शुरुआत से ही कमाल की लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की और सिर्फ 3.4 ओवर में 3 विकेट लेकर मुंबई की हालत पस्त कर दी। सिराज हैट्रिक गेंद पर भी विकेट लेने के बेहद करीब थे।
Double strike, ft. Mohd Siraj br WATCH his magnificent bit of bowling for Hyderabad against Mumbai.Updates https://t.co/RxwfJDx3UdSMAT IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/veQAiieGTn BCCI Domestic (BCCIdomestic) December 12, 2025