Marco Jansen Catch: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) में धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ पूरे मैच में 93 रन और 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, इसी बीच मार्को ने अपनी फील्डिंग से कमाल करके दिखाया और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का ऐसा कैच पकड़ा कि अफ्रीकी टीम के कैप्टन टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के भी होश उड़ गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 64वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ केशव महाराज करने आए थे, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर मेजबान टीम की आखिरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने केशव महाराज की छठी गेंद पर हवाई शॉट खेला और सीधा छक्का जड़ने की कोशिश की।
यहां पर ही मार्को यानसेन का कमाल देखने को मिला। जान लें कि मोहम्मद सिराज अपने शॉट में इतनी पावर नहीं दे पाए थे कि बॉल बाउंड्री के बाहर चली जाए, ऐसे में मिड ऑन पर तैनात खिलाड़ी मार्को यानसेन ने गेंद की तरफ दौड़ लगाई और भागते हुए बाउंड्री के पास एक हाथ से बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा। यही वज़ह है मार्को का ये कैच देखकर साउथ अफ्रीकी की कैप्टन टेम्बा बावुमा के भी होश उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नज़र आए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।