भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ड्रा होने के बाद अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
अश्विन ने इंस्टाग्राम पर टीम बस में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें भारतीय ध्वज दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा कि, "जो खत्म हो गया, उसके लिए मत रोओ, जो हुआ उसके लिए मुस्कुराओ। अश्विन की इस पोस्ट को क्रिकेट फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है।
अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 3503 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 116 मैच में 156 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैचों में 6.91 के इकॉनमी से 72 विकेट दर्ज है। बल्ले से 184 रन अपने खाते में जोड़े है। हालांकि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अश्विन आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार है।