23 जुलाई, मेनचेस्टर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 25 साल के जो रूट ने दोहरा शतक जमाया। रूट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में यह दूसरा दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले जो रूट ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी। जो रूट ने अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 44 टेस्ट मैच की 79 पारियों में 3754 + रन रूट ने 9 शतक और 20 दफा 50 रन या उससे रन जमाए हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
अपने इस शानदार पारी के दौरान रूट ने कई असंभव से कारनामें किए हैं। जो रूट इस समय केवल 25 साल और 106 दिन के हैं और उन्होंने इतने कम उम्र में 2 दफा 200 रन बनानें का कारनामा कर लिया है। इस उम्र में सर्वाधिक बार दोहरा शतक जमाने में जो रूट इंग्लैंड के तरफ से केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस उम्र तक 2 दोहरा शतक जमाए हों। रूट से पहले इंग्लैंड के तरफ से वाल्टर हम्मोंड ने 2 शतक इतनी ही उम्र में जमाए थे। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका
इस उम्र में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और महान डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 25 साल और 106 की उम्र तक 6 दोहरा शतक जमा चुके थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने इस उम्र तक 3 दोहरा शतक का स्वाद चख लिया था ।